मुनस्यारी उत्तराखंड का एक छोटा-सा गांव है, जो हिमालय की गोद में बसा है. ये समुद्र तल से 2,135 मीटर की ऊंचाई पर है.
चीन सीमा से सटे मुनस्यारी में बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. स्नोफॉल के दौरान यहां का नजारा देखने बनता है.
ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां ट्रैकिंग करने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं.
यह ट्रेकर्स के लिए एक आसान रास्ता है और यहां से सूर्योदय का नजारा बहुत खूबसूरत होता है.
यह झरना लगभग 400 फीट ऊंचा है और ऊंची हरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है.
यह एक छोटी झील है और हाइकिंग ट्रेल के लिए मशहूर है. यह झील अल्पाइन और पर्णपाती पेड़ों और कई तरह के जीवों का घर है.
यह एक छोटा सा निजी संग्रहालय है, जहां आप उत्तराखंड के भोटिया जनजातीय समुदाय के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह एक खूबसूरत जगह है. इस ट्रेक पर आप घने जंगलों, सुंदर घाटियों और झरनों से गुजरेंगे, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.
यह एक झील है. इसे मेहसर कुंड के नाम से भी जाना जाता है. इस छोटे से कुंड का भी पौराणिक महत्व है.