क्या आपने कभी खाया है मोदी जी का फेवरेट पराठा ? जानिए कैसे बनता है ये अनोखा पराठा

Zee News Desk
Oct 09, 2023

Drumstick paratha benefits

ड्रमस्टिक यानि सहजन के बारें में तो हम सब जानते है लेकिन क्या आपने कभी इसके पराठे के बारें में सुना है.

Sehjan ka paratha

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार अपने इंटरव्यू में अपने पसंदीदा पराठे के बारें में ज़िक्र किया था साथ उन्होंने बताया था की उन्हें ये पराठा बहुत पसंद है

सहजन यानि ड्रमस्टिक के गूदे से तैयार किये जाने वाला ये पराठा काफी पौष्टिक होता है.

चलिए जानते है इस पराठे को किस प्रकार तैयार किया जा सकता है

इसे सहजन के गूदे और गुजराती मसलों के साथ बनाया जाता है, इसे आप दिन के भोजन के लिए भी तैयार कर सकते है.

इसे बनाने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में सहजन की फली को उबाल लें इसके बाद इसके गूदे से आपको पराठे तैयार करने है, इसके गूदे को आप आटे के साथ मिक्स करके एक डॉ तैयार करें.

आटा तैयार करते समय इसमें सभी प्रकार के मसाले, सौफ, दाना मेथी वगेरा डालें.

इसके बाद धीरे धीरे इसके पराठे बनाना तैयार करें इसे आप घी या तेल से भी बना सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story