यूपी का हर शहर किसी न किसी वजह से अलग पहचान रखता है.
कोई हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है तो कोई कालीन के लिए पहचाना रखता है.
यूपी की संस्कृति, अनूठी परंपराओं, इमारतों और यहां के बारे में जानने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.
क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसा भी गांव है, जिसकी पहचान पहलवानों के गांव के तौर पर होती है.
क्या आप जानते हैं, ये गांव कहां है. अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं, चलिए आइए जानते हैं.
इस गांव के युवाओं की पहली पसंद पहलवानी है, मां-बाप बच्चे के जन्म लेते ही उसे पहलवान बनाने का सपना देखने लगते हैं.
ये गांव यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला ब्लाक में स्थित है, जिसका नाम है पपसरा खादर.
इस गांव की आबादी करीब 8 हजार है. जिसमें कई ऐसे पहलवान हैं जिनका नाम दूसरे राज्यों में भी है.
गांव के युवा शौक से अखाड़े में जाकर कुश्ती के दांव पेंच सीखते हैं.
यहां के पहलवान आसपास के जिले ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के नामी पहलवानों को चित कर चुके हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.