कनक भवन

श्री राम से विवाह करने के बाद माता सीता कनक भवन में रही थीं. यह भवन उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में है

Zee News Desk
Aug 16, 2023

सीतामढ़ी मंदिर

सीतामढ़ी मंदिर भदोही जिले में स्थित है. इस मंदिर की मान्यता है कि इस स्थान पर माँ सीता से अपने आप को धरती में समाहित कर लिया था.

सीता रसोई

सीता रसोई उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित है. यहां की मान्यता है कि इस जगह पर सीता माता ने पहली बार भोजन बनाया था.

सीता मंदिर

सीता मंदिर यूपी के वाराणसी में स्थित है. बरसात के मौसम में यह पूरा मंदिर पानी से घिर जाता है.

सितावानी मंदिर

सीतावनी मंदिर को त्रेता युग का बताया जाता है. रामनगर वन प्रभाग के अंर्तगत सीता जी का मंदिर घनघोर जंगल के बीच स्थापित है.

जानकी जन्मभूमि मंदिर

पुनौरा गांव में भव्य जानकी मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था.

सीता हरण पंचवटी

पंचवटी रामायण से जुड़ी एक बहुत ही खास जगह है. रावण ने देवी सीता का हरण पंचवटी से ही किया था. इसी वजह से इस जगह को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.

पुनौरा मंदिर

सीतामढ़ी शहर से पांच किलोमीटर पश्चिम में पुनौरा गांव में भव्य जानकी मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था

VIEW ALL

Read Next Story