श्री राम से विवाह करने के बाद माता सीता कनक भवन में रही थीं. यह भवन उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में है
सीतामढ़ी मंदिर भदोही जिले में स्थित है. इस मंदिर की मान्यता है कि इस स्थान पर माँ सीता से अपने आप को धरती में समाहित कर लिया था.
सीता रसोई उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित है. यहां की मान्यता है कि इस जगह पर सीता माता ने पहली बार भोजन बनाया था.
सीता मंदिर यूपी के वाराणसी में स्थित है. बरसात के मौसम में यह पूरा मंदिर पानी से घिर जाता है.
सीतावनी मंदिर को त्रेता युग का बताया जाता है. रामनगर वन प्रभाग के अंर्तगत सीता जी का मंदिर घनघोर जंगल के बीच स्थापित है.
पुनौरा गांव में भव्य जानकी मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था.
पंचवटी रामायण से जुड़ी एक बहुत ही खास जगह है. रावण ने देवी सीता का हरण पंचवटी से ही किया था. इसी वजह से इस जगह को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.
सीतामढ़ी शहर से पांच किलोमीटर पश्चिम में पुनौरा गांव में भव्य जानकी मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था