कॉटन और ऊन के ही सॉक्स पहनें. रोज सॉक्स बदलें.
हल्के गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिला लें. 15 से 20 मिनट तक पैर पानी में ही डुबोए रखें. कुछ हफ्तों तक यह उपाय करने से फायदा होगा
काली चाय में टैनिन पाया जाता है. इस पानी से बैक्टीरिया और दुर्गंध दोनों कम हो जाती हैं
फिटकरी कसैली होती है. इसमें एंटी- सेप्टिक गुण पाया जाता है. यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है
पानी में सिरका मिलाकर पैरों को धो लें. उसके बाद अदरक का रस पैरों पर मल लें. पैरों की बदबू हो जाएगी खत्म
बहुत ज्यादा टाइट जूते ना पहनें. जूतों पर समय-समय पर धूप लगाएं. हल्के जूते पहनें
अपने पैरों को रोजाना अच्छी तरह से धोएं. पैर धोने वाले पानी में 4से 5 बूंद नींबू का रस मिला लें