वैसे तो फ्रेंडशिप डे यानी अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 30 जुलाई को मनाया जाता है. हालांकि, भारत में फ्रेंडशिप डे मनाने का अलग ही दिन है. तो आइये जानते हैं भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?.
भारत समेत मलेशिया, अमेरिका, बांग्लादेश जैसे देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है.
इस बार अगस्त का पहला रविवार चार तारीख को पड़ रहा है. ऐसे में भारत में फ्रेंडशिप डे चार अगस्त को मनाया जाएगा.
दोस्ती दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है, यही वजह है कि इस दिन को लोग धूमधाम से मनाते हैं.
30 जुलाई 1958 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पराग्वे में पेश हुआ था.
इसके बाद साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा कर दी.
हालांकि अमेरिका, भारत, बांग्लादेश जैसे कई देश फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.
कहा जाता है कि दुनिया के तमाम देशों में दोस्ती के माध्यम से खुशी और एकता के संदेश को फैलाने के समाधान के तौर पर यह दिन अस्तित्व में आया.
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत को लेकर कई कहानियां प्रचलित है.
कहा जाता है कि 1935 में अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति को मार दिया था.
इस घटना से आहत होकर उसके दोस्त ने जान दे दी. इसके बाद से ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा.
दोस्ती की ऐसी मिसाल सामने आने के बाद अमेरिकी सरकार ने ही अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे रूप में मनाने की घोषणा की.