इस साल सावन 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है. सावन चूंकि शिव का महीना है.
29 दिन के सावन में शिव पूजा के लिए 5 सावन सोमवार आएंगे.
सावन में भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं कुछ नियमों का जरुर ध्यान रखें.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में किसी भी व्यक्ति को शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए.
ऐसा करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसा भी कहते हैं इससे इससे दोष लगता है.
ग्रह बाधा नाश के लिए श्रावण सोमवार पर सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
सावन के महीने में प्याज,लहसुन और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये तामसिक चीजें हैं जो व्यक्ति का मन भटकाती हैं.
सावन के महीने में बिस्तर का त्याग कर जमीन पर सोएं.
सावन में ब्रह्मचर्य का पालन करें, इस महीने में पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए.
श्रावण में चूंकि चातुर्मास का पहला महीना है इसलिए इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.