मेट्रो-एक्सप्रेसवे से लेकर क्रूज तक... नवाबों के शहर लखनऊ को नए साल में बड़े तोहफे!

Shailjakant Mishra
Jan 03, 2025

लखनऊ

नया साल लखनऊवालों के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात लेकर आने वाला है.

क्या फायदा

कुछ प्रोजेक्ट्स पूरे होंगे तो कुछ का आगाज होगा. जिनसे आगे चलकर नवाबों के शहर को फायदा मिलेगा.

आइए जानते हैं

चलिए आइए जानते हैं साल 2025 में लखनऊ के लोगों को क्या-क्या बड़े तोहफे मिलने वाले हैं.

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे इसी साल जून तक तैयार होने की संभावना है. 63 KM लंबे इस एक्सप्रेसवे से 35 मिनट में दूरी तय होगी.

ओवर ब्रिज

शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजाम मिलेगी. लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन पर ओवरब्रिज अप्रैल तक तैयार हो जाएगा.

मेट्रो का तोहफा

इसी साल मेट्रो के दूसरे चरण पर काम शुरू हो सकता है. परियोजना से पुराने लखनऊ की लगभग 20 लाख की आबादी को सुविधा मिलेगी.

बढ़ेगी उड़ानें

एयर कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे लंबा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका-यूरोप तक सीधी उड़ानें शुरू होने का रास्ता साफ होगा.

रेलवे स्टेशन होंगे एयरपोर्ट जैसे

गोमतीनगर से चारबाग तक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. इनको एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है.

क्रूज का मजा

राजधानी में ही क्रूज की सवारी का सपना भी पूरा हो सकता है. गोमती से लेकर यूपी की कई नदियों में क्रूज चलाने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story