नया साल लखनऊवालों के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात लेकर आने वाला है.
कुछ प्रोजेक्ट्स पूरे होंगे तो कुछ का आगाज होगा. जिनसे आगे चलकर नवाबों के शहर को फायदा मिलेगा.
चलिए आइए जानते हैं साल 2025 में लखनऊ के लोगों को क्या-क्या बड़े तोहफे मिलने वाले हैं.
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे इसी साल जून तक तैयार होने की संभावना है. 63 KM लंबे इस एक्सप्रेसवे से 35 मिनट में दूरी तय होगी.
शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजाम मिलेगी. लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन पर ओवरब्रिज अप्रैल तक तैयार हो जाएगा.
इसी साल मेट्रो के दूसरे चरण पर काम शुरू हो सकता है. परियोजना से पुराने लखनऊ की लगभग 20 लाख की आबादी को सुविधा मिलेगी.
एयर कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे लंबा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका-यूरोप तक सीधी उड़ानें शुरू होने का रास्ता साफ होगा.
गोमतीनगर से चारबाग तक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. इनको एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है.
राजधानी में ही क्रूज की सवारी का सपना भी पूरा हो सकता है. गोमती से लेकर यूपी की कई नदियों में क्रूज चलाने की तैयारी है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.