नदी के ऊपर से भव्य नजारा, साबरमती जैसा शानदार होगा लखनऊ का गोमती रिवर फ्रंट

Shailjakant Mishra
Jan 01, 2025

गोमती रिवर फ्रंट

लखनऊ की सुंदरता में और चार चांद लगने वाले हैं. गोमती रिवर फ्रंट पर बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं.

पेडिस्ट्रियन ब्रिज

इसमें और इजाफा करने के लिए अब यहां साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर नया पेडिस्ट्रियन ब्रिज बनाने की योजना है.

मांगे गए डिजाइन

नया पेडिस्ट्रियन ब्रिज बनने से लखनऊ के लोगों के साथ पर्यटकों को भी खास अनुभव कराएगा.

क्या प्लान

नए पेडिस्ट्रियन ब्रिज की लंबाई करीब 100 मीटर और 10 मीटर ऊंचाई रखने की तैयारी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की है.

10 डिजाइन का चुनाव

जानकारी के मुताबिक 24 डिजाइन मिलीं. पहले चरण में 10 डिजाइन सेलेक्ट किए गए हैं.

क्या थीम

गोमती गेटवे, स्माइलिंग ब्रिज, गोमती गेटवे, कथक ब्रिज, देव सेतु से लेकर कई थीम पर डिजाइन किया गया है. इनमें से किस को फाइनल किया जाता है तो नजारा देखने लायक होगा.

कौन जा सकेगा

जानकारी के मुताबिक पेडिस्ट्रियन ब्रिज पर केवल पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों को अनुमति मिलेगी.

क्या होगा खास

आधुनिक थीम पर डिजाइन होने वाले इस ब्रिज पर व्यू प्वाइंट्स, डेक और इंटरटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story