गणेश या लक्ष्मी की मूर्ति उपहार में क्यों नहीं देते, जिंदगी भर न भूलें ये बात

Sumit Tiwari
Apr 09, 2024

उपहार

बर्थडे, शादी या किसी और समारोह पर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट देते है.

भगवान गणेश

पर क्या कभी आपने सोचा है कि कोई भी व्यक्ति किसी को कभी भी भगवान गणेश या माता लक्ष्मी की मूर्ति उपहार में नहीं करता

शास्त्रों के अनुसार

शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को विद्या और बुद्धि का देवता माना गया है. अगर आप गजानन महाराज की प्रतिमा किसी को गिफ्ट करते है तो माना जाता है कि आप अपनी विद्या और बुद्धि दूसरों को सौंप रहे है.

शास्त्रों के अनुसार

ठीक इसी प्रकार माता लक्ष्मी धन और वैभव की स्वामी है. अगर आप माता लक्ष्मी की प्रतिमा किसी को गिफ्ट करते है तो माना जाता है कि आप अपना धन और वैभव दूसरों को सौंप रहे है.

उपहार में नहीं

मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश ही नहीं बल्कि किसी भी देवता की मूर्ती उपहार में नहीं देनी चाहिए.

गणेश की मूर्ति

अगर आपको भगवान गणेश की मूर्ति दान करनी है तो आप किसी नवनिर्मित मंदिर मूर्ति की स्थापना करवा सकते है.

किसी देवता की मूर्ति

अगर हम किसी को उपहार या दान के रूप में किसी देवता की मूर्ति या तस्वीर देते हैं, तो इसका मतलब है कि हम देवता को अपने घर से दूर भेज रहे हैं.

चांदी के सिक्के

इसके साथ ही चांदी के सिक्के जिन पर गणेश या माता लक्ष्मी की प्रतिमा बनी हुई है उनका दान नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story