Ganga Dussehra 2023:

इस साल गंगा दशहरा 30 मई को है. आइए जानते हैं इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.

मेष (Mesh)

मेष राशि वालों को तिल का दान करना चाहिए. यह अच्छा माना जाता है.

वृषभ (vrishbh)

गरीबों को अनाज दान कर सकते हैं, इसके अलावा भोजन भी करा सकते हैं.

कर्क राशि (kark)

कर्क राशि के जातकों को पीले फलों का दान करना चाहिए. यह फलदायी माना जाता है.

सिंह राशि (singh)

सिंह राशि वाले तांबे का बर्तन दान कर सकते हैं.

मकर राशि (makar)

मकर राशि के जातक मिट्टी से बनी वस्तुओं का दान कर सकते हैं.

कुंभ राशि (Kumbh)

कुंभ राशि वाले खाने-पीने की चीजों का दान करना चाहिए.

मीन राशि ( Meen)

मीन राशि के जातक जलदान करें. यह लाभकारी हो सकता है.

कन्या राशि (kanya)

कन्या राशि के जातक बेलपत्र का दान करें. यह लाभकारी माना जाता है.

तुला राशि (Tula)

तुला राशि वाले सात तरह के अनाज का दान करें.

वृश्चिक राशि (vrashchik)

वृश्चिक राशि राशि वाले फलों का दान करें, इससे अच्छा फल प्राप्त हो सकता है.

धनु राशि (dhanu)

धनु राशि वालों के लिए तिल का दान करना फलदायी माना जाता है.

डिस्क्लेमर

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.