गंगोत्री के कपाट बंद, मुखबा पहुंचेंगी मां गंगा, जानें क्यों कहलाता है ये उनका मायका

Subodh Anand Gargya
Nov 02, 2024

गंगोत्री के कपाट बंद

आज गंगोत्री धाम के कपाट बंद किये और मां की डोली मायके मुखबा के लिए रवाना हुई.

मां गंगा का मायका

मुखबा हरसिल में गंगोत्री मंदिर के पास एक छोटा सा गाँव है. जिसे गंगा मैया का मायका कहा जाता है.

भागीरथी के पास

मुखबा भागीरथी नदी के पास बसा है. यह गंगोत्री धाम से नौ मील दूर है

अन्य नाम

मुखबा को मुखीमठ, मुखवास या मुख्यमठ भी कहा जाता है.

सर्दियों में होती है यहां पूजा

मुखबा में सर्दियों के दौरान देवी गंगा की मूर्ति स्थापित की जाती है.

गंगोत्री में पड़ेगी बर्फ

चूंकि गंगोत्री में अब बर्फ़बारी हो जाएगी इसलिए मां गंगा की पूजा मुखबा में होगी.

इसी गांव के पुजारी

गंगोत्री मंदिर के पुजारी इसी गांव से आते हैं.

वसंत ऋतु में फिर आएंगी गंगोत्री

अगले साल वसंत ऋतु में मां गंगा फिर से गंगोत्री धाम में लौटेंगी.

इस बार कितने आए श्रद्धालु

इस बार गंगोत्री धाम में 8.11 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये हैं.

VIEW ALL

Read Next Story