गीजर का यूज करते समय उसका टेंपरेचर सही सेट करें, क्योंकि ज्यादा तापमान रखने से पानी जरूरत से ज्यादा गरम हो जाता है और साथ ही ज्यादा बर्बाद भी होता है. टेंपरेचर 45-40 डिग्री के बीच रखें तो अच्छा होगा.
गीजर को पेट्रोल, डीजल या माचिस जैसी चीजों से हमेशा दूर रखें. हालांकि, इन चीजों का इस्तेमाल बाथरूम में नहीं होता हैं, लेकिन अगर आप कर भी रहें हैं तो गीजर से दूर रखें.
घर में गीजर लगाते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखें. अगर वेंटिलेशन नहीं है तो बाथरूम में वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था करें. पानी गर्म करते समय कई गीजर गैस रिलीज करते हैं. ऐसे में वेंटिलेशन नहीं होने से दुर्घटना हो सकती है.
पुराने गीजर को बिना सर्विसिंग कराए इस्तेमाल न करें. सर्दियों में भी हर 6 महीने में सर्विसिंग कराते रहें. ताकि अगर गीजर में कोई समस्या है तो उसका पता पहले चल जाए और कोई दुर्घटना न हो.
अगर आपके परिवार में 2-3 लोग हैं तो 10-15 लीटर और 4-6 लोगों के परिवार के लिए 25 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर सही है.
गीजर की स्टार रेटिंग चेक करें. 5 स्टार रेटेड गीजर बिजली की बचत करते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल में किफायती होते हैं.
गीजर के हीटिंग एलिमेंट की क्वालिटी जरूरी है. कॉपर या इनकोयल हीटिंग एलिमेंट्स ज्यादा टिकाऊ होते हैं. पानी भी तेजी से गर्म करते हैं.
थर्मोस्टेट, प्रेशर रिलीज वाल्व और ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स आपके गीजर को ज्यादा सिक्योर बनाते हैं. इससे हादसे नहीं होते.
गीजर वॉटर टैंक का मटेरियल उसकी लाइफ और परफॉर्मेंस पर असर डालता है. हाई गुणवत्ता वॉटर टैंक चुनकर गीजर को जंग और लीकेज से बचा सकते हैं.
गीजर दो तरह के होते हैं. एक इंस्टेंट और दूसरा स्टोरेज. अगर गर्म पानी तुरंत चाहिए तो इंस्टेंट गीजर बेहतर है. वहीं स्टोरेज गीजर अधिक पानी स्टोर कर सकते हैं.
हमेशा भरोसेमंद और अच्छे रिव्यू वाले ब्रांड से ही गीजर खरीदें. इसके अलावा गीजर पर मिलने वाली वारंटी का भी ध्यान रखें.