लंदन आई यानी विशाल अवलोकन चक्र जोकि एक बड़े गोल झूले के जैसा है उसकी तर्ज पर गोरखपुर आई स्थापित करने की ओर कदम तेज हो गए हैं.
परियोजना की डिजाइन व डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा सके इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल गोरखपुर विकास प्राधिकरण यानी जीडीए द्वारा जारी कर दिया गया है.
फ्रांस, ब्रिटेन और यूएस की कंपनियों ने इस काम के लिए रुचि दिखाई है. जिसे लेकर बैठक भी हो चुकी है. जिसमें गोरखपुर आई की संभावनाओं पर चर्चा की गई.
बैठक में गोरखपुर आई के ब्यास, लागत, जमीन की उपलब्धता जैसे कई और मुद्दों पर चर्चा की गई.
खर्चे की बात करें तो गोरखपुर आई अगर का व्यास 100 से 150 मीटर रखा गया तो इसको स्थापित करने में एक हजार से दो हजार करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है.
लंदन आई का व्यास 120 मीटर है जिसमें करीब 32 कैप्सूल लगे होंगे जिसे लोगों के बैठने के लिए लगाया गया है.
इसकी गति बहुत धीमी होगी ताकि लोग पूरे शहर को इत्मिनान से देख सकें.
डीपीआर बनाने में छह महीने, जबकि अवलोकन चक्र बनाने में करीब तीन साल लग सकते हैं. (ये सभी जानकारियां अलग अलग मध्यमों से जुटाई गई हैं)