दुनिया का सबसे बड़ा झूला, यूपी के इस शहर में लगेगा, एफिल टावर से भी ऊंचा

Padma Shree Shubham
Sep 29, 2024

गोरखपुर आई

लंदन आई यानी विशाल अवलोकन चक्र जोकि एक बड़े गोल झूले के जैसा है उसकी तर्ज पर गोरखपुर आई स्थापित करने की ओर कदम तेज हो गए हैं.

जीडीए

परियोजना की डिजाइन व डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा सके इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल गोरखपुर विकास प्राधिकरण यानी जीडीए द्वारा जारी कर दिया गया है.

फ्रांस, ब्रिटेन, यूएस

फ्रांस, ब्रिटेन और यूएस की कंपनियों ने इस काम के लिए रुचि दिखाई है. जिसे लेकर बैठक भी हो चुकी है. जिसमें गोरखपुर आई की संभावनाओं पर चर्चा की गई.

ब्यास, लागत, जमीन

बैठक में गोरखपुर आई के ब्यास, लागत, जमीन की उपलब्धता जैसे कई और मुद्दों पर चर्चा की गई.

खर्चे की बात

खर्चे की बात करें तो गोरखपुर आई अगर का व्यास 100 से 150 मीटर रखा गया तो इसको स्थापित करने में एक हजार से दो हजार करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है.

32 कैप्सूल

लंदन आई का व्यास 120 मीटर है जिसमें करीब 32 कैप्सूल लगे होंगे जिसे लोगों के बैठने के लिए लगाया गया है.

गति बहुत धीमी

इसकी गति बहुत धीमी होगी ताकि लोग पूरे शहर को इत्मिनान से देख सकें.

करीब तीन साल

डीपीआर बनाने में छह महीने, जबकि अवलोकन चक्र बनाने में करीब तीन साल लग सकते हैं. (ये सभी जानकारियां अलग अलग मध्यमों से जुटाई गई हैं)

VIEW ALL

Read Next Story