ज्योतिष शास्त्र के मुताबिकत ग्रहों के निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करना या फिर चाल बदलने से शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के योगों का निर्माण होता है.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के त्रिकोण भाव को लक्ष्मी स्थान जबकि केंद्र भाव को विष्णु माना जाता है.
मित्र राशि, स्वराशि, उच्च राशि, मूल त्रिकोण में हो और लग्नेश भी मजबूत हो तो लक्ष्मी योग बनता है और इससे बहुत लाभ मिलते हैं.
गृह लक्ष्मी योग जिस जातकों की भी कुंडली में बनता है वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है और जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.
गृह लक्ष्मी योग वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और लाभ देने वाला साबित होगा। गृह लक्ष्मी योग बनने से वृषभ राशि के लोगों के ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी.
गृह लक्ष्मी योग सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ सिद्ध होने वाला है। आपकी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगे.
गृह लक्ष्मी योग कुंभ राशि के जातकों के जीवन के हर एक क्षेत्र में एक उपलब्धि हासिल करेंगे। शुभ योग बनने से कुंभ राशि के जातकों को धन लाभ, मान-सम्मान और सफलताएं मिलेंगी.