सनातन के ग्रन्थों में लिखा गया है कि नवरात्रि में दुर्गा मां की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
मां दूर्गा का वर्णन तो धर्म के हर ग्रंथ में लेकिन माता दुर्गा से संबंधित अनेक ग्रंथों में दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है.
जो व्यक्ति विधि-विधान से दुर्गासप्तशती का पाठ करता है, उसके बुरे से बुरे दिन दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है.
ऐसे में अगर आप सुंदर और सुशील पत्नी चाहते हैं, तो दुर्गासप्तशती में 1 मंत्र बताया गया है.
नवरात्रि में रोज इस मंत्र का जाप करने से आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है. आगे पढ़ें मंत्र.
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्. तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोभ्दवाम्..
सुबह जल्दी नहाकर, साफ वस्त्र पहनकर देवी दुर्गा की पूजा करें.
देवी दुर्गा की मूर्ति या चित्र के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र का जाप करें. प्रतिदिन पांच माला जाप करने से आपकी इच्छा पूरी हो सकती है.
रोज एक ही समय पर, एक ही आसन पर बैठकर और एक ही माला से मंत्र जाप किया जाए तो यह मंत्र जल्दी ही सिद्ध हो सकता है.
दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.