सनातन धर्म में मान्यता है कि चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है. इसलिए इस दिन रामनवमी मनाई जाती है.
देशभर में रामनवमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. जगह-जगह पर झांकियां निकाली जाती हैं. लोग अपने घर पर भी भक्ति भाव से भगवान राम की पूजा-उपासना करते हैं.
साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी देते हैं. इन संदेशों के जरिए आप भी अपने प्रियजनों को रामनवमी की बधाई दे सकते हैं.
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख के देख ले! खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!
निकली है सज धज के राम जी की सवारी, लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी, राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
जिनके मन में हैं श्री राम भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम श्री रामचरणों में जिसने जीवन वार दिया संसार में उसका है कल्याण.
श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से श्री राम का नाम एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.
गुणवान तुम भगवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम, भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम.
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, राम सिया राम, सिया राम, जय जय राम...
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.