जया किशोरी कहती हैं कि Love Relation को लेकर सबसे पहली चीज ये ध्यान रखनी चाहिए कि समय लें,
जया किशोरी कहती हैं कि आज हम मशीनों के साथ इतना काम करते हैं कि हमें व्यक्ति भी मशीन लगने लगें हैं, हर चीज तुरंत चाहिए.
जिसके साथ आपको अपना जीवन जीना है उसे थोड़ा समझने का प्रयास करें. फिर उस रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हों.
जया किशोरी कहती हैं कि शुरू में प्यार का बुखार रहता है फिर धीरे धीरे उस व्यक्ति के नेचर से लेकर आदत, बोलने काम करने का तरीका आपको दिखता है.
जया किशोरी कहती हैं कि शुरुआत में आप चीजों पर ध्यान ही नहीं देते, तब हमें उसकी हर चीज अच्छी ही लगती है, उसका चिल्लना, रूड होना हो या जेलस होना.
फिर 2 से 3 साल बाद लगने लगता है कि जैसे मेरा स्पेस खत्म हो रहा है, मुझ पर शक किया जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि प्यार से हटकर थोड़ा इंसान के बिहेवियर देखें.
जया किशोरी कहती हैं कि प्यार का अर्थ है अपने पार्टनर की खूबियों के साथ आप उसकी खामियों को भी अपनाते हैं. लेकिन ध्यान दें कि वो खामियां क्या अपनाने लायक हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि शुरुआत में तो अपना लेंगे फिर कुछ साल बाद लगेगा कि अपनाने लायक तो ये नहीं है. ऐसे में पेशन्स रखें, पहले एक दूसरे को जानें, फिर रिलेशनशिप के लिए सीरियस हों.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.