अरबपति रैना रिटायरमेंट बाद भी कमाते हैं करोड़ों, विदेश में होटल-रेस्तरां चेन

Shailjakant Mishra
Nov 27, 2024

Suresh Raina Birthday

भारत के धांसू क्रिकेटर सुरेश रैना का 27 नवंबर यानी आज 38वां जन्मदिन है.

यूपी के रहने वाले

यूपी के मुरादनगर में उनका जन्म 27 नवंबर 1986 को हुआ.

परिवार

सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना आर्मी में थे जबकि उनकी मां परवेश रैना हाउसवाउफ.

क्रिकेट का जुनून

सुरेश रैना की क्रिकेट में बचपन से ही दिलचस्पी थी. मैदानों में उनका दिन बीतता था.

रंग लाई मेहनत

रैनी की मेहनत और संघर्ष ने रंग दिखाया और वह 16 साल की उम्र में यूपी रणजी टीम में शामिल हो गए.

इंटरनेशनल क्रिकेट

2005 में उन्होंने भारतीय टीम में जगह मिली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फिर मुड़कर नहीं देखा.

तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं.

मिस्टर आईपीएल

सुरेश रैना ने आईपीएल में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. उनको मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है.

बिजनेस में निवेश

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैना ने रिटायमेंट के बाद कई बिजनेस में निवेश किया है. उनकी कमाई का मेन जरिया विज्ञापन हैं.

नीदरलैंड में होटल

उन्होंने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में रेस्टोरेंट शुरू किया है. इस रेस्टोरेंट का नाम रैना इंडियन रेस्टोरेंट है.

सुरेश रैना नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद में उनका आलीशान घर है, जिसकी कीमत 18 करोड़ है. उनकी कुल नेटवर्थ 200 करोड़ रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story