भारत के धांसू क्रिकेटर सुरेश रैना का 27 नवंबर यानी आज 38वां जन्मदिन है.
यूपी के मुरादनगर में उनका जन्म 27 नवंबर 1986 को हुआ.
सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना आर्मी में थे जबकि उनकी मां परवेश रैना हाउसवाउफ.
सुरेश रैना की क्रिकेट में बचपन से ही दिलचस्पी थी. मैदानों में उनका दिन बीतता था.
रैनी की मेहनत और संघर्ष ने रंग दिखाया और वह 16 साल की उम्र में यूपी रणजी टीम में शामिल हो गए.
2005 में उन्होंने भारतीय टीम में जगह मिली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फिर मुड़कर नहीं देखा.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं.
सुरेश रैना ने आईपीएल में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. उनको मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैना ने रिटायमेंट के बाद कई बिजनेस में निवेश किया है. उनकी कमाई का मेन जरिया विज्ञापन हैं.
उन्होंने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में रेस्टोरेंट शुरू किया है. इस रेस्टोरेंट का नाम रैना इंडियन रेस्टोरेंट है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद में उनका आलीशान घर है, जिसकी कीमत 18 करोड़ है. उनकी कुल नेटवर्थ 200 करोड़ रुपये है.