हरियाली तीज पर युवतियां और महिलाएं खूब सजती संवरती है और अगर आप इस दिन अपनी राशि के रंग के कपड़े पहनती हैं तो आपके लिए इस त्योहार का आनंद सर्वोत्तम हो सकता है.
मेष राशि की युवतियों और महिलाओं को इस पर्व पर लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. यह प्रेम का प्रतीक है. इससे पति-पत्नी में प्यार बढ़ता है.
आपको इस दिन सिल्वर या गोल्डन रंग की साड़ी पहननी चाहिये, ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन में मानसिक तनाव दूर होता है.
मिथुन राशि की स्त्रियों को तीज पर हरे रंग का साड़ी पहननी चाहिये. हरा रंग आपके और आपके परिवार के लिए खुशियां लेकर आएगा.
हरियाली तीज पर आपको गुलाबी या सिल्वर रंग की साड़ी या सूट पहनना चाहिये. ऐसा करने से जीवनसाथी से मनमुटाव दूर होगा और नजदीकियां बढ़ेंगी
आपको हरियाली तीज पर लाल या नारंगी रंग की साड़ी या सूट पहनना चाहिये. इससे पति-पत्नी के बीच सम्मान की भावना बढ़ती है.
सफलता, सौभाग्य और संपन्नता के लिए कन्या राशि की महिलाओं को हरे रंग की साड़ी पहननी चाहिये.
हरियाली तीज पर आप गुलाबी या सिल्वर रंग की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं. शुक्र की कृपा से पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिये मरून या लाल रंग की साड़ी पहनना शुभ होगा. इससे आप और आपके पति का भाग्योदय होगा.
धनु राशि वाली स्त्रियों के लिए तीज पर पीले या बसंती रंग की साड़ी या सूट पहनना शुभ रहेगा. इससे आपको सुखी विवाहित जीवन का आशीर्वाद मिलेगा.
इस दिन आपको मोरपंखी रंग या गहरे नील रंग की पौशाक या साड़ी पहननी चाहिए. इससे आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा.
इस दिन आप नीले, बैंगनी या आसमानी रंग के कपड़े पहन सकती हैं. इससे पति की उम्र लंबी होगी और नौकरी या व्यापार में लाभ होगा.
मीन राशि वाली महिलाओं को हरियाली तीज पर पीली या नारंगी रंग की साड़ी या सूट पहनना चाहिए, इससे आपको संतान का सुख प्राप्त होगा.
लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ये जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकत और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.