यूपी का हाथरस जिला इन दिनों सुर्खियों में है. नारायण साकार हरि बाबा के सत्यंग में मची भगदड़ ने 7 दिन पहले बतौर डीएम चार्ज लिए आशीष कुमार के सामने चुनौती खड़ी कर दी. योगी सरकार के इस तेज तर्रार अफसर ने हालात पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाले हुए है. तो आइये जानते हैं कौन हैं आईएएस अफसर आशीष कुमार?
उनका जन्म 1989 में कानपुर में हुआ था. वे मूल रूप से यूपी के रहने वाले है.
आशीष कुमार ने 2004 में डॉ वीरेंद्र स्वरूप सेंटर से दसवी और 2006 में 12वीं पास की थी. इसके बाद आईआईटी कानपुर से बीटेक-एमटेक ड्यूल डिग्री कोर्स इलेक्ट्रनिक से किया था.
आशीष कुमार ने 2011 में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी.
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से पहले इंडियन रेलवे में असिस्टेंट मैटेरियल मैनेजर की पोस्ट पर जबलपुर में तैनात थे.
उन्होने 2015 में यूपीएससी क्रैक किया था जिसमें उन्हे 9वां रैंक हासिल हुआ.
आईएएस बनने के बाद यह उनका पहला ट्रांसफर है. इससे पहले वह सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे.
25 जून को यूपी सरकार ने आशीष कुमार को डीएम की जिम्मेदारी सौपी थी. फिर 26 जून को ही उन्होने हाथरस का कार्यभार संभाला था.
हाथरस हादसे से महज 7 दिन पहले ही मिली थी जिले की कमान. हाथरस हादसे के बाद से डीएम आशीष कुमार अब सुर्खियों में बने हुए है.