इस तरह से बनायें चाय को अमृत ! ये 5 चीज़े मिलाने से दूर हो जाएंगे कई रोग

Zee News Desk
Oct 03, 2023

चाय के हम सब ही बहुत शौकीन होते है लेकिन क्या आप जानते है चाय में कुछ आयुर्वेदिक प्रदार्थ डालने से वो अमृत के सामान हो जाती है.

Healthy chai benefits

ज्यादा से ज्यादा भारतीय अपने दिन की शरुआत चाय के साथ करते है लेकिन कई लोगों का मानना है की चाय से उन्हें ई नुकसान होते है इसलिए आप चाय को हेल्दी बना सकते है

chai benefits

आपकी रसोई में मिलने वाली कुछ चीज़ों के साथ आप आसानी से चाय को आयुर्वेदिक तरीके से पी सकते है , आइये जानते है वो चीज़े कौन सी है

इलायची के साथ

इलायची वाली चाय सभी को पसंद होती है, साथ इसे चाय में डालने से चाय का स्वाद और जाता है लेकिन क्या आपको इनके लाभ के बारें में पता है इलायची सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है , अगर आप रोजाना इसकी चाय पीते है तो आपका पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है साथ ही आप किसी तनाव से जूझ रहें है जो इसका सेवन नियमित रूप से करें.

दालचीनी

दालचीनी में कई प्रकार एक पोषक तत्व और एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाएं जाते है ये आपकी चाय को पोषक तत्वों से भर देती है , साथ ही इससे चाय और भी टेस्टी लगने लगती है , अगर आप अक्सर सर्दी खासी जैसी समस्या से जूझते है तो आप इससे चाय में मिलाकर जरूर पियें

लौंग की चाय

लौंग की चाय आपकी सेहत के लिए रामबाण का काम करेगी इतना ही नहीं सर्दी में आप इससे अदरक के साथ डाल सकते है , इससे पाचन तंत्र तो बेहतर होता ही है साथ ही इससे आपको शरीर में होने वाले दर्द से भी आराम मिलेगा

तुलसी के चाय

अपने कई जड़ी बूटी की चाय के बारें में सुना ही होगा लेकिन तुलसी की चाय के अपने अलग फायदे होते है इतना ही नहीं इससे आपको लम्बे समय से चले आ रहें सर्दी और जुकाम से भी राहत इतना ही नहीं शरीर में मौजूद गंदगी इस चाय के सेवन से बहार निकल जाती है

VIEW ALL

Read Next Story