बवासीर (Piles) को गंभीर समस्या माना जाता है, जिसका शुरुआती लक्षण कब्ज माना जाता है.
बवासीर की समस्या में मलाशय त्यागने के दौरान भयंकर दर्द का सामना करना पड़ता है. इसके इलाज की कई दवाएं हैं.
साथ ही कुछ घरेलू उपचार भी बवासीर की समस्या से निजात दिलाने में काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
इलायची को भूनकर पीस लें. इसके पाउडर को सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पिएं. यह आराम दिला सकता है.
रात को सोने से पहले 1 मुट्ठी किशमिश भिगो दें. सुबह इसके पानी को पियें. यह बवासीर में आराम दिलाता है.
जामुन और आम की गुठली को सुखाकर इसका चूर्ण बनाएं. एक चम्मच चूर्ण को पानी में मिलाकर पिएं.
बवासीर से निजात दिलाने में यह उपाय काम आ सकता है. एक लीटर पानी में 20 से 25 ग्राम पिसा जीरा मिला लें. इसके पानी की जगह प्यास लगने पर पियें.
इसबगोल की भूसी पेट साफ करने में मदद करती है, इससे मल त्यागने में आसानी होती है और बवासीर की समस्या में कम दर्द होता है.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. सेवन से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.