विध्वंसकारी औरगंजेब के किले के सामने दिल्ली में कैसे बना ये भव्य मंदिर

Nov 07, 2023

मुगल सल्तनत

अपने कार्यकाल में मुगल सल्तनत ने भारत को बहुत हानी पहुंचाई है, जिस कारण आज भी इतिहास ने मुगलों को माफ नहीं किया है.

श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर

दिल्ली के मशहूर लाल किले के सामने श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है, मगर आखिर लाल किले के सामने यह भव्य मंदिर बना तो बना कैसे.

बादशाह जहांगीर

17वी शताब्दी में बादशाह जहांगीर ने दिल्ली के दरीबा में कई जैन व्यापारियों को रहने के लिए जमीनें दी, जिस कारण वे राजधानी में व्यापार कर इसका उद्धार कर सकें.

जैन समाज

औरंगजेब के शासन में मुगल दरबार की शान काफी हद तक जैन समाज के लोग ही थे.

जैन सिपाही

मुगल सेना में मौजूद एक जैन सिपाही ने लाल किले के सामने एक शामियाने के अंदर जैन तीर्थंकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी, जिसके बाद कई जैन सिपाहियों ने वहां पूजा करनी शुरू कर दीं.

औरंगजेब का शासन

औरंगजेब के शासन में मंदिरों में ढ़ोल नगाड़े बजाना हर तरह से वर्जित था मगर लाल मंदिर में वे ढ़ोल नगाड़े खुद ब खुद बजते थे, यह दृश्य देख खुद औरंगजेब ने कहा था कि हम चमत्कारों को नहीं रोक सकते.

लश्करी मंदिर

उस समय श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, लश्करी मंदिर और उर्दू मंदिर के नाम से जाना जाता था.

कथा

आज श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर अपनी उस कथा से हर किसी का मन मोह लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story