रावण को कैसे मिली थी सोने की लंका, किसके श्राप से जलकर हुई राख

Shailjakant Mishra
May 31, 2024

रावण

रावण के साथ उसकी सोने की लंका के बारे में भी चर्चा जरूर होती है. जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती थी.

कैसे बनी सोने की लंका

क्या आप जानते हैं कि सोने की लंका कैसे बनी और यह रावण के पास कैसे आई थी. चलिए आइए जानते हैं.

शिव-पार्वती ने निर्माण

बताया जाता है कि सोने की लंका को शिव जी और पार्वती ने बनाया था.

हिमालय पर निवास

शिवजी और पार्वती हिमालय पर सामान्य तरीके से निवास करते थे. उनके पाल कोई भव्य महल नहीं था.

पार्वती का अनुरोध

एक बार पार्वती ने शिवजी से अनुरोध किया कि उनका भी अन्य देवताओं की तरह महल होना चाहिए.

समुद्र के बीच बनवाई लंका

इसके बाद शिवजी ने विश्वकर्मा और कुबेर को बुलाकर समुद्र के बीच में सोने की लंका का निर्माण कराया था. इसे सोने की लंका कहा गया.

सुंदरता से रावण हुआ मुग्ध

सोने की लंका की भव्यता के चर्चे दूर-दूर तक होते थे. रावण भी इसकी सुंदरता को देकर मुग्ध हो गया.

दान में मांगी लंका

रावण ने ब्राह्मण का वेश धरकर शिवजी के पास गया और दान में सोने की लंका मांग ली.

धोखे से किया हासिल

शिवजी ने उसे दान में लंका को दे दिया. यानी धोखे से रावण ने लंका को हथिया लिया था. कहा जाता है रावण ने कुबेर से इसे छीना था.

पार्वती ने दिया श्राप

पार्वती ने इसके बाद रावण को श्राप दिया था कि एक दिन लंका आग में जलकर भस्म हो जाएगी. हनुमान ने लंका में आग लगा दी थी.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story