आलू उगाने में सबका बाप है यूपी का ये जिला

Amitesh Pandey
May 31, 2024

Potato Farming in Uttar Pradesh

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. आलू का इस्‍तेमाल लगभग हर सब्‍जी में कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि इसे मांसाहारी सब्जियों में भी किया जा सकता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आलू का उत्‍पादन सबसे ज्‍यादा कहां होता है?.

यूपी में आलू का उत्‍पादन

उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा आलू का उत्‍पादन होता है. देश के कुल उत्‍पादन में यूपी की हिस्‍सेदारी करीब 30 फीसदी है.

यहां सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सबसे ज्यादा आलू का उत्‍पादन होता है.

यहां भी उत्‍पादन

इसके अलावा मैनपुरी, एटा, कासगंज, कौशाम्बी, उन्नाव और बरेली में आलू का उत्‍पादन होता है.

आलू की 26 किस्‍म

यूपी में आलू की कई किस्‍म पाई जाती है. इसमें रॉयल ब्‍लू (जामुनी), कुफरी बाहर, कुफरी पूर्ववराज, चिप सोना वन, मोहन, ख्‍याति, पीले काट, ख्‍याति क्रीम काट आदि है.

विदेश में भी निर्यात

यूपी का आलू अमेरिका के अलावा ब्रिटेन-फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों में निर्यात होता है.

उपजाऊ मिट्टी

उत्‍तर प्रदेश की मिट्टी और जलवायु आलू की खेती के लिए बेहतरीन मानी जाती है. यही वजह है कि यूपी का हर किसान आलू की खेती करता है.

कितना लाभदायक

आलू को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. यह शारीरिक दिक्‍कतों को भी दूर करने में मददगार होता है.

ब्‍लड सर्कुलेशनल

जानकारों का कहना है कि आलू ब्‍लड सर्कुलेशन सुधारने में सहायक होता है.

शरीर को तरल बनाए रखती है

आलू शरीर में तरल पदार्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है.

कितना टन उत्‍पादन

भारत में हर साल करीब 260 लाख टन आलू का उत्‍पादन होता है.

रिसर्च सेंटर

पेरू के इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर का रिसर्च सेंटर जल्द ही आगरा के सींकना में खुलेगा. इससे आलू के दुर्लभ किस्म के बीज और नई किस्में विकसित हो पाएंगी

VIEW ALL

Read Next Story