देश में पहली एसी ट्रेन कब और कहां चली, तब नहीं थी राजधानी शताब्दी

Amitesh Pandey
May 31, 2024

India's First AC Train

आज सबसे ज्‍यादा लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेल से रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. भारतीय ट्रेनों में स्लीपर, सामान्‍य और थर्ड एसी, सेकंड एसी और फस्‍ट एसी की बोगियां होती हैं. क्‍या आपको पता है कि भारत की पहली एसी ट्रेन कौन सी थी?.

पहली एसी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, भारत की पहली एसी ट्रेन करीब 100 साल पहले एक सितंबर 1928 को चलाई गई थी.

पंजाब एक्‍सप्रेस

देश की पहली एसी ट्रेन का नाम फ्रंटियर मेल था. पहले इस ट्रेन का नाम पंजाब एक्सप्रेस था.

नाम बदला

साल 1934 में इस ट्रेन में एसी कोच जोड़े गए थे. इसके बाद इसका नाम फ्रंटियर मेल कर कर दिया गया था.

कैसे ठंडा होता था

अब सवाल उठता है कि देश की पहली एसी ट्रेन में कोच कैसे ठंडा किया जाते थे.

वर्तमान में ये सुविधा

अभी एसी कोच को ठंडा करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसे ठंडा होता था

उस समय बर्फ की सिल्लियों से ट्रेन को ठंडा रखा जाता था. एसी कोच के नीचे बर्फ की सिल्लियां रखी जाती थीं.

फंखे की मदद

इसके बाद फंखे की मदद से एसी कोच को ठंडा किया जाता था. कई सालों तक यह तरीका अपनाया गया.

कहां से कहां तक चलती थी

भारत की पहली एसी मुंबई से अफगानिस्तान की सीमा तक चलती थी.

कौन सफर करता था

इस ट्रेन से अंग्रेज अधिकारियों के अलावा स्वतंत्रता सेनानी भी यात्रा करते थे.

कितना समय लगता था

यह ट्रेन दिल्ली, पंजाब और लाहौर के रास्ते 72 घंटे में पेशावर तक जाती थी.

ये खासियत

इस ट्रेन की सबसे खास बात थी कि यह कभी लेट नहीं हुई थी. समय से चलती थी.

VIEW ALL

Read Next Story