ट्रेन में कितनी शराब ले जाने की परमिशन? ये गलती जेल न करा दे!

Shailjakant Mishra
Oct 01, 2024

भारतीय रेलवे

ट्रेन से आपने भी एक न एक बार जरूर सफर किया होगा.

सामान

यात्रा करते समय आप अपने साथ सामान भी ले गए होंगे.

शराब ले जाना

लेकिन एक सवाल हमेशा से चर्चा में रहता है कि क्या ट्रेन में शराब की बोतल ले जा सकते हैं.

क्या लिमिट है

अगर ले जा सकते हैं तो क्या इसकी कोई लिमिट तय है.

रेलवे देता इजाजत?

चलिए आइए जानते हैं कि क्या इसकी इजाजत रेलवे देता है या नहीं.

पहला सवाल

पहला सवाल आता है कि क्या शराब की खुली बोतल ले जाई जा सकती है.

दूसरा सवाल

दूसरा यह कि क्या सील बंद बोतल को ले जाने की परमिशन होती है.

जवाब

तो जान लीजिए ट्रेन में शराब ले जाने पर पूरी तरह मनाही है.

सील बंद बोतल भी नहीं

आप सील बंद शराब की बोतल भी अपने साथ ट्रेन में नहीं ले जा सकते हैं.

क्या वजह

शराब ज्वलनशील पदार्थ है. साथ ही यह यात्रियों की सुरक्षा में खतरा पैदा कर सकती है. इसीलिए इसे ले जाने की मनाही है.

नियम

रेलवे एक्ट 1989 की धारा 145 के मुताबिक ट्रेन में शराब ले जाना या पीना दंडनीय अपराध है.

VIEW ALL

Read Next Story