हमेशा अपने टूथब्रश में कैप लगाकर रखें ताकि वो धूल और अन्य हानिकारक कण उसमें जमा न होने पाएं
अपने टूथब्रश को कभी दूसरे के साथ शेयर न करें और न हीं कभी दूसरों के ब्रश का इस्तेमाल करें
अगर टूथब्रश के ब्रशल्स पहले ही खराब हो जाएं तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए
लंबे समय तक एक ही ब्रश के इस्तेमाल से दांत तो खराब होंगे, टेढ़े मेढ़े ब्रशल्स से मसूड़ों को भी नुकसान पहुंचेगा.
अमेरिका की टॉप हेल्थ एजेंसी के अनुसार, अधिकतम हर तीन महीने में एक बार ब्रश जरूर बदल लेना चाहिए
दिन में दो बार औऱ दिन दो बार टूथब्रश से दांतों की सफाई जरूर करनी चाहिए.
टूथब्रश को कभी साबुन, माउथवॉश या अन्य कीटनाशकों से साफ न करें
टूथब्रश को किसी बंद चीज के अंदर न रखें ताकि बैक्टीरिया को पनपने का मौका न मिले
ब्रश करने के बाद अपने टूथब्रश को रोज पानी के साथ रगड़ना न भूले
टूथब्रश को कभी दूसरे टूथब्रश के इतने करीब न रखें कि दोनों एक दूसरे को छुएं. इससे जीवाणु या बीमारियां एक से दूसरी जगह फैलने का खतरा रहता है.