सूर्य और चंद्रमा का व्यतिपता योग में 25 अक्टूबर को महामिलन होने वाला है. इन दो बड़े ग्रहों का योग कई बड़ी राशियों पर प्रभाव डालने वाला है.
आइए जानते है क्या होता है. व्यतिपात योग और क्या है इसके नियम किन राशि वालो को होगा फयदा
व्यतिपात योग का सबंध सीधा सूर्य भगवान से माना जाता है. इस योग के समय सूर्यनारायण की भक्ति करनी चाहिए
व्यतिपात योग के दौरान कुंभ राशि वाले जातकों के रुके हुए काम पूरे होंगे औरआप के पार्टनर को तरक्की मिल सकती है
तुला राशि के जातकों को इस योग के कारण व्यापार में काफी मुनाफा मिल सकता है. आप को मित्रों की मदद भी मिल सकती है
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय बेहतर होने वाला है. आप को अपने परिवार के वरिष्ठ लोगों का साथ मिलेगा
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें उच्च अधिकारियों से गुड न्यूज़ मिल सकती है
कर्क राशि के जातकों के लिए ये समय अच्छा बीतेगा. व्यापार कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा. जो लोग राजनीति में भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये समय अच्छा है
ऐसा माना जाता है कि जब ये योग बन रहा हो उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से 1 लाख गुना फल मिलता है.