भगवान श्री कृष्ण के अनुसार ये 5 चीजें आपका विनाश कर देंगी

Oct 19, 2023

धर्म ग्रंथों

सनातन धर्म के धर्म ग्रंथों में भी इन बातों का उल्लेख किया गया है कि कैसे बुरी आदते आपका नाश कर देती है.

पारिवारिक कलह

बुरी आदते ना सिर्फ आपकी आर्थिक बल्कि पारिवारिक कलह का भी कारण बनती है.

विनाश का कारण

वह कौन सी बुरी आदते हैं, जो मनुष्य के विनाश का कारण बनती है.

नशा

नशा न सिर्फ आपके शरीर और आपके आर्थिक पतन का कारण बनता है बल्कि आपके पारिवारिक क्लेश का भी कारण होता है.

क्रोध

कुछ लोग थोड़ी सी भी परिस्थिति ऊपर निचे होने पर अपना संयन खो देते हैं. ऐसे लोग को अपने जीवन में बदलाव लाने की जरुरत है.

अहंकार

एक बड़ी अच्छी कहावत है. 'अहंकार तो रावण का नहीं चला तुम्हरा क्या चलेगा" अहंकारी लोग का भी नाश निश्चित होता है.

मोह

मोह मनुष्य को विनाश की ओर ले जाता है. मोह में व्यक्ति मर्यादा भूल जाता है.

काम वासना

काम वासना में लिप्त व्यक्ति अपने जीवन का नाश कर लेते हैं. ये अपने सारे सुख तक का त्याग करने पर अमादा रहते हैं.

ईर्ष्या

मनुष्य को कभी भी किसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए दूसरे के प्रति ईर्ष्या का भाव हमेशा आपको जीवन में पीछे ले जाता है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story