तुलसी में मौजूद गुण बालों के लिए है लाभकारी

Tulsi Leaves For Hair: तुलसी से जुड़े कुछ उपाय कर हम अपने बालों में जान डाल सकते हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 03, 2023

तुलसी और शहद

तुलसी और शहद में मौजूद गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसका हेयर पैक आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं पैक

तुलसी और शहद के पैक के लिए तुलसी के 10-12 पत्ते को महीन पीसकर एक चम्मच शहद में मिलाएं और 20 मिनट तक बलों पर लगाएं फिर धो लें.

तुलसी और नारियल का दूध

तुलसी-नारियल के दूध वाला हेयर बनाने के लिए तुलसी का पेस्ट बनाएं और नारियल के दूध में मिलाकर इसे उबाल लें, ठंडा होने पर बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर धो लें.

तुलसी और नारियल तेल

तुलसी और नारियल तेल के इस जादूई पैक को लगाने से हेयर फॉल कंट्रोल करने में बहुत मदद मिलती है.

ऐसे बनाएं पैक

एक बाउल में नारियल तेल लें, उसमें आंवला पाउडर और तुलसी पत्ता मिक्स करके उबाल लें. तेल ठंडा होने परस्टोर करलें और हर दिन इसी तेल से बालों की मालिश करें.

तुलसी के फायदे

एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण तुलसी में मौजूद होते हैं, ये स्कैल्प को हाइड्रेट करते हैं जिससे बाल भी स्वस्थ रहते हैं.

बालों के लिए लाभकारी

तुलसी के इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ में तेजी आती है. तुलसी की पत्तियां ड्रैंड्रफ की परेशानी दूर करती है.

बालों की सफाई

बालों की सफाई के लिए सबसे बढ़िया होता है तुलसी का तेल जिसे लागकर हेयरवॉश कर ले तो लाभ होगा.

Disclaimer

लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते. पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story