Tulsi Leaves For Hair: तुलसी से जुड़े कुछ उपाय कर हम अपने बालों में जान डाल सकते हैं.
तुलसी और शहद में मौजूद गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसका हेयर पैक आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं.
तुलसी और शहद के पैक के लिए तुलसी के 10-12 पत्ते को महीन पीसकर एक चम्मच शहद में मिलाएं और 20 मिनट तक बलों पर लगाएं फिर धो लें.
तुलसी-नारियल के दूध वाला हेयर बनाने के लिए तुलसी का पेस्ट बनाएं और नारियल के दूध में मिलाकर इसे उबाल लें, ठंडा होने पर बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर धो लें.
तुलसी और नारियल तेल के इस जादूई पैक को लगाने से हेयर फॉल कंट्रोल करने में बहुत मदद मिलती है.
एक बाउल में नारियल तेल लें, उसमें आंवला पाउडर और तुलसी पत्ता मिक्स करके उबाल लें. तेल ठंडा होने परस्टोर करलें और हर दिन इसी तेल से बालों की मालिश करें.
एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण तुलसी में मौजूद होते हैं, ये स्कैल्प को हाइड्रेट करते हैं जिससे बाल भी स्वस्थ रहते हैं.
तुलसी के इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ में तेजी आती है. तुलसी की पत्तियां ड्रैंड्रफ की परेशानी दूर करती है.
बालों की सफाई के लिए सबसे बढ़िया होता है तुलसी का तेल जिसे लागकर हेयरवॉश कर ले तो लाभ होगा.
लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते. पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें.