अपनी हथेली देखकर ऐसे जानें भविष्‍य

Palmistry in Hindi: ज्‍यादा छोटा, ज्‍यादा मोटा, अधिक पतला अगर हथेली की बनावट है तो इससे आपके भविष्य का पता लग पाता है.

Padma Shree Shubham
Sep 03, 2023

हथेली की बनावट बेडौल हो

हथेली की बनावट बेडौल हो यानी हथेली ज्‍यादा छोटी, ज्‍यादा मोटी, अधिक पतली, उंगलियां ज्यादा छोटी या बड़ी हों तो ऐसे लोग बेहद रहस्‍यमयी होते हैं.

बेडौल

हथेली की बनावट अगर बेडौल हो तो ऐसे व्यक्ति दुनियादारी से खुद को दूर रखते हैं और एक औसत जीवन जीते हैं.

भाग्‍यशाली

हथेली चौकोर होने पर व्यक्ति भाग्‍यशाली माना जाता है और स्वभाव से ईमानदार, दयालु, अनुशासित व निष्‍ठावान भी होता है.

हथेली चौकोर हो

जिनकी हथेली चौकोर हो वो लोग जीवन के दूसरे पड़ाव में बहुत नाम और धन कमाते हैं.

ज्‍यादा चौड़ा

हथेली में कलाई के पास का भाग अगर ज्‍यादा चौड़ा हो तो ऐसे लोग आदर्शवादी और अपनी मेहनती होते हैं.

चौड़ी हथेली

कलाई के पास हथेली चौड़ी हो तो ऐसे लोग केवल अपना फायदा सोचने वाले होते हैं और दूसरों के भले से इन्हें कोई मतलब नहीं होता है.

गठीली हथेली

गठीली हथेली होना, अंगुलियां के जोड़ों का उभरा हुआ होना, नाखून लंबे होने पर व्यक्ति दार्शनिक होते हैं औऱ तर्क, ज्ञान, बुद्धिमत्‍ता से भरा रहता है.

अंगुलियां नीचे से मोटी हों

हथेली की लंबाई-चौड़ाई अगर सामान्‍य है पर अंगुलियां नीचे से मोटी व ऊपर से पतली हैं तो दूसरों की बातों में आसानी से ऐसे लोग आ जाते हैं.

सख्‍त अंगुलियां

यदि अंगुलियां सख्‍त हों तो बड़ा व्यापारी, गायक या चित्रकार व मूर्तिकार के रूप में व्यक्ति मान सम्मान अर्जित करता है.

मुलायम चिकनी हथेली

मुलायम चिकनी हथेली हो, पतली-लंबी अंगुली हों तो ऐसे लोग बड़ी योजनाएं बनाते हैं और उस पर काम भी करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story