कैंची धाम जाना जाहते हैं?, ये है बाबा नीम करौली आश्रम का नजदीकी रेलवे स्टेशन

Shailjakant Mishra
Sep 30, 2024

कैंची धाम

कैंची धाम उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल शहर के पास स्थित एक आध्यात्मिक आश्रम है.

नीम करौरी महाराज

कैंची धाम की स्थापना बाबा नीम करोली बाबा ने की थी. जिन्हें नीब करौरी बाबा या महाराज जी के नाम से भी जाना जाता है.

ली महासमाधि

उन्होंने 10 सितंबर 1973 को शरीर त्यागकर महासमाधि ली थी. समाधि लेने के बाद उनके अस्थि कलश को धाम में ही स्थापित कर दिया गया.

17 साल में मिला ज्ञान

कहते हैं महज 17 साल की उम्र में ही बाबा नीम करौली को ईश्वर को लेकर खास ज्ञान मिल गया था.

प्रसिद्ध जगह

यह आश्रम हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित है. यह भक्तों के लिए प्रसिद्ध जगह है.

कब जाएं कैंची धाम

कैंची धाम मंदिर पूरे साल खुलता है. लेकिन यहां जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच माना जाता है.

कब जाने से बचें

मानसून के मौसम में यानी जुलाई से अगस्त और सर्दियों में के दौरान जाने से बचना चाहिए

कैंची धाम नजदीक स्टेशन

कैंची धाम के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. यहां से 38 किलोमीटर दूर कैंचीधाम है. जहां जाने के लिए बस टैक्सी ले सकते हैं.

बस सेवा भी

कैंची धाम जाने के लिए दिल्ली, लखनऊ समेत प्रमुख शहरों से बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं.

VIEW ALL

Read Next Story