आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं, सरकारी काम हो या प्राइवेट ज्यादातर जगहों पर काम आता है.
10 साल से पुराने कार्ड को अपडेट कराना होगा. आपके पास आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने का एक और मौका है.
आप 14 दिसंबर तक मुफ्त में ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं. यानी इस काम के लिए आपके पास 5 दिन का समय है.
आप आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से करा सकते हैं.
आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के एक-एक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.पहचान के तौर पर वोटर आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
एड्रेस अपडेट करना है तो अपडेट एड्रेस के विकल्प को चुनें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करना होगा.
इसके बाद Documents Update के विकल्प को चुनना होगा. आपके सामने आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देगी.
डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर एड्रेस अपडेट करने के मांग गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें. आधार अपडेट की प्रोसेस एक्सेप्ट करें.
अब आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा. जिसे आप इसे ट्रैक कर सकते हैं.
आप ऑफलाइन भी इस काम को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सीएससी या आधार सेंटर जाना होगा.