शरीर के किस अंग में तिल कामुकता की निशानी, स्त्रियों के किस हिस्से में तिल का क्या मतलब

Pradeep Kumar Raghav
Dec 09, 2024

महिलाओं के अंग पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी महिला के चेहरे या अंग विशेष पर तिल से उस महिला के चाल-चरित्र और जीवनशैली के बारे में बहुत कुछ पता चलता है.

माथे पर तिल

ऐसी महिलाएं आत्मविश्वास से लबरेज होती हैं. चाहें उन्हें किसी की मदद मिले या न मिले वो एक अलग मुकाम हासिल करती हैं.

आंख पर तिल

दोनों भौंहों की बीच में तिल होना सौभाग्य का प्रतीक होता है. ऐसी महिलाओं का अमीर व्यक्ति से विवाह होता है और वो रानी की तरह रहती हैं.

दाईं या बाईं भौंह पर तिल

ऐसी महिलाएं खूब नाम और पैसा कमाती हैं. लेकिन खर्चीली होने के वजह से पैसा उनके पास रुकता नहीं है.

आंख की पुतली पर तिल

जिन महिलाओं के आखं की दाईं या बाईं पुतली पर तिल होता है वो बुद्धिमान और शांत स्वभाव की होती हैं. ये किसी का विश्वास जीतने में माहिर होती हैं.

कान पर तिल

कान पर तिल वाली महिलाएं लकी होती हैं. इन्हें जीवन में खूब सुख-सुविधाएं मिलती हैं. बाएं कान पर होना तिल सफल शादी का संकेत है.

गाल पर तिल

ऐसी महिलाओं की जबरदस्त फैन फोलोइंग होती है. ये अपना काम निकलवाने में माहिर होती हैं. बस इनकी एक ही कमी है, ये दूसरों के बारे में गॉसिप बहुत करती हैं.

होंठ पर तिल

होंठ पर तिल होना सुंदरता तो बढ़ाता ही है, ऐसी महिलाएं मेहनती भी बहुत होती हैं. इन्हें अपने प्रयासों से सफलता प्राप्त करना आता है.

गर्दन पर तिल

ऐसी महिलाएं हर फैसला बहुत सोच-समझकर लेती हैं. ये जिंदगी में धीरे-धीरे आगे बढ़ने में विश्वास रखती हैं. अपना लाइफ पार्टनर भी ये समझदारी से चुनती हैं.

कंधे पर तिल

कंधे पर तिल होना वैभव और आलीशन जिंदगी जीने का प्रतीक होता है. ऐसी महिलाएं बहुत मीठा बोलती हैं, और स्वभाव से बहुत शांत होती हैं. इनका जीवनसाथी कुछ खास होता है.

जननांगों पर तिल

किसी महिला के जननागों पर तिल उसमें कामुकता की तीव्र इच्छा का संकेत होता है. ये अपने प्रेमी को पागलों की तरह प्यार करती हैं.

Disclaimer

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story