Shailjakant Mishra
Dec 09, 2024

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट विराट कोहली के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

चर्चा में

खेल के मैदान में परफॉर्मेंस हो या ग्राउंड के बाहर, विराट कोहली चर्चा में बने रहते हैं.

फैन

उनके चाहने वाले लाखों की संख्या में हैं. अगर आप भी विराट के फैन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है.

One8 Commune रेस्तरां

विराट के चाहने वाले जानते हैं कि उन्होंने कुछ साल पहले One8 Commune नाम से रेस्तरां की शुरुआत की थी.

बढ़ रही रेस्तरां की चेन

One8 Commune रेस्तरां की चेन अब बढ़ती जा रही है. भारत के कई शहरों में इस रेस्तरां के आउटलेट खुल चुके हैं.

नोएडा में भी

इस लिस्ट में अब नोएडा का नाम भी जुड़ चुका है. तो चलिए आइए जानते हैं यह कहां पर है और इसकी खासियत के बारे में.

सेक्टर94 में

विराट कोहली का यह रेस्तरां BPTP कैपिटल सिटी सेक्टर-94 में है.

बना लीजिए प्लान

आप भी इस रेस्तरां में फैमिली, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जा सकते हैं. यहां वेज-नॉनवेज दोनों के लिए ऑप्शन हैं.

ये डिश

यहां आपको काला चना हुम्मस, मशरूम गुगली डिम सम और तिरामिंसु कॉर्नेटो का स्वाद चख सकते हैं.

कितना बिल

One8 Commune में अलग-अलग डिश की अलग-अलग कीमत है. गुरुग्राम आउटलेट में दो आदमी के लंच की कीमत कम से कम 1800 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story