स्कूल-कॉलेज हो या दफ्तर, बॉल पेन का इस्तेमाल आपने भी जरूर किया होगा.
बॉल पेन को खोया भी खूब होगा. लेकिन इससे जुड़ी एक दिलचस्प चीज के बारे में शायद ही आपको पता होगा.
गौर किया हो तो देखा होगा कि पेन के कैप पर ऊपर की तरफ छोटा सा छेद होता है.
इससे आपने भी बचपन में सीटी तो खूब बजाई होगी लेकिन ये छेद क्यों होता है इसके बारे में शायद ही मालूम होगा.
अगर आपको भी नहीं पता तो कोई बात नहीं. आज जान लेते हैं इसके बारे में.
दरअसल लोग लिखते समय इसके कैप को मुंह में रख लेते हैं. कभी कभी तो इसे लोग गलती से निगल भी जाते हैं.
ऐसे में यह कैप अंदर जाकर सांस नली में फंस जाता है. लेकिन ढक्कन में छेद होने से सांसों का प्रवाह होता रहता है.
अगर कैप में ये होल न हो तो यह गले में फंस सकता है और इंसान की मौत भी हो सकती है.
इसी वजह से पेन के ढक्कन में छेद किया जाता है कि अगर कोई गलती से इसे निगले तो जान जाने से बच जाए.