पेन के कैप पर क्यों होता है छेद? सीट खूब बजाई होगी पर क्या मतलब पता है

Shailjakant Mishra
Dec 09, 2024

बॉल पेन

स्कूल-कॉलेज हो या दफ्तर, बॉल पेन का इस्तेमाल आपने भी जरूर किया होगा.

बॉल पेन रोचक चीज

बॉल पेन को खोया भी खूब होगा. लेकिन इससे जुड़ी एक दिलचस्प चीज के बारे में शायद ही आपको पता होगा.

पेन के कैप में ढक्कन क्यों?

गौर किया हो तो देखा होगा कि पेन के कैप पर ऊपर की तरफ छोटा सा छेद होता है.

क्या आपको पता है

इससे आपने भी बचपन में सीटी तो खूब बजाई होगी लेकिन ये छेद क्यों होता है इसके बारे में शायद ही मालूम होगा.

आइए जानते हैं

अगर आपको भी नहीं पता तो कोई बात नहीं. आज जान लेते हैं इसके बारे में.

गले में फंसना

दरअसल लोग लिखते समय इसके कैप को मुंह में रख लेते हैं. कभी कभी तो इसे लोग गलती से निगल भी जाते हैं.

ये फायदा

ऐसे में यह कैप अंदर जाकर सांस नली में फंस जाता है. लेकिन ढक्कन में छेद होने से सांसों का प्रवाह होता रहता है.

मौत भी हो सकती

अगर कैप में ये होल न हो तो यह गले में फंस सकता है और इंसान की मौत भी हो सकती है.

ये है वजह

इसी वजह से पेन के ढक्कन में छेद किया जाता है कि अगर कोई गलती से इसे निगले तो जान जाने से बच जाए.

VIEW ALL

Read Next Story