बिजनौर से निकलेंगे तीन हाईस्पीड हाईवे, 1350 करोड़ के मुआवजे से 195 गांवों की चमकी किस्मत

Preeti Chauhan
Dec 09, 2024

बिजनौर में तीन नेशनल हाईवे

UP के बिजनौर में तीन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य बीते कई सालों से किया जा रहा है. भले ही अब तक एनएच का निर्माण कार्य चल ही रहा हो, लेकिन इससे सैकड़ों गांवों की जिंदगी बदल गई है.

विकास और कनेक्टिविटी में क्रांति

बिजनौर में तीन नेशनल हाईवे का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और कनेक्टिविटी में क्रांति ला रहा है. 195 गांवों के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, जिससे वे नए जीवन स्तर की ओर बढ़ रहे हैं.

बदली किसानों की लाइफस्टाइल

नेशनल हाईवे के निर्माण की वजह से किसानों से जमीन खरीदी गई और जमीन के बदले किसानों को मोटी रकम भी दी गई. मुआवजे के पैसे से किसान मालामाल हुए हैं और उनके लाइफ स्टाइल में बड़ा बदलाव आया है.

करीब 1454 करोड़ की जमीन खरीदी गई

यूपी के बिजनौर जिले में बन रहे तीन नेशनल हाईवे में जिले के लोगों को करीब 1454 करोड़ की जमीन खरीदी गई है। इसमें अब तक किसानों को 1325 करोड़ का मुआवजा मिल चुका है और करीब 129 करोड़ रुपये किसानों को मिलना बाकी है.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74, हरिद्वार से काशीपुर

जिले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (हरिद्वार से काशीपुर) तक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 (पानीपत खटीमा मार्ग नगीना सेक्शन) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119 (मेरठ से नजीबाबाद) का निर्माण चल रहा है.

मेरठ से नजीबाबाद

जिले में नेशनल हाईवे 74 के लिए करीब 355 हेक्टेयर और नेशनल हाईवे 709 के लिए 14 हेक्टेयर भूमि तथा नेशनल हाईवे 119 मेरठ से नजीबाबाद के निर्माण को 298 हेक्टेयर भूमि खरीदी गई है.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74, हरिद्वार से काशीपुर

तीनों नेशनल हाईवे में 195 गांवों की भूमि खरीदी गई है. मुआवजे के पैसे से किसान मालामाल हुए हैं और उनके लाइफ स्टाइल में बड़ा बदलाव आया है. किसान आज शानदार कोठियों में रह रहे हैं तो वहीं लग्जरी गाड़ियों में परिवार के साथ घूम रहे हैं. जिले में तीन नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119 मेरठ से नजीबाबाद

एनएच-119 पर मेरठ से नजीबाबाद तक नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. नजीबाबाद-जलालाबाद तक फोरलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी पर भी एक किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story