रंगबाज आईएएस का इस्तीफा, एक्टिंग का शौक छोड़ अब सियासत में करेगा धमाकेदार एंट्री

Zee News Desk
Oct 04, 2023

सुर्खियों में IAS अभिषेक सिंह

IAS Abhishek Singh : आईएएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) इस्‍तीफा देकर एक बार फ‍िर सुर्खियों में आ गए हैं. 2011 बैच के अफसर अभिषेक सिंह फरवरी माह से निलंबित चल रहे थे. वह अभिनय की दुनिया में भी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

कहां जन्‍म हुआ

आईएएस अभिषेक सिंह का जन्‍म 22 फरवरी 1983 को उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ था.

पिता भी आईएएस

अभिषेक सिंह के पिता भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. साथ ही उनके चाचा यूपी पुलिस में डिप्‍टी एसपी पद से रिटायर हो चुके हैं.

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से पढ़ाई

अभिषेक सिंह ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से बीकाम किया है. कॉलेज के समय ही एक लड़की से प्‍यार हो गया था.

पत्‍नी भी आईएएस

अभिषेक सिंह की पत्‍नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं.

डीएम बांदा

दुर्गा शक्ति नागपाल ने साल 2009 बैच की आईएएस हैं. वर्तमान में वह बांदा में बतौर डीएम सेवाएं दे रही हैं.

अभिनय

आईएएस अभिषेक सिंह सिंगर बी प्राक और बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ कई गानों में अभिनय कर चुके हैं.

वेब सीरीज

इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'डेलही क्राइम' में अभिनय कर चुके हैं.

बेपनाह मोहब्‍बत

एक साक्षात्‍कार में अभिषेक सिंह ने बताया था कि UPSC की तैयारी करने से पहले वह एक लड़की से बेपनाह प्‍यार करते थे.

दिल टूटा

प्रेमिका ने अभिषेक का दिल तोड़ दिया था. इसकी वजह से अभिषेक आत्‍महत्‍या करने तक की सोच ली थी.

अगला कदम

माना जा रहा है कि 13 साल इस्‍तीफे के बाद अभिषेक सिंह बॉलीवुड की ओर कदम रख सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस्‍तीफे की स्‍पष्‍ट वजह सामने नहीं आई है.

भव्‍य आयोजन

हाल ही में अभिषेक सिंह ने जौनपुर में भव्‍य गणेशोत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन करवाया था. इसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज आए थे. इसमें यूपी भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए थे.

VIEW ALL

Read Next Story