भारत की पहली लंबी दूरी की मारक क्षमता से लैस रिवॉल्वर 'प्रबल' बनकर तैयार है. इसे आज लॉन्च किया गया.
इसे कानपुर की एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) ने तैयार किया है. जानिए इसमें क्या खास है.
यह हल्की 32 बोर रिवॉल्वर 50 मीटर तक लक्ष्य को पूरा कर सकती है, जो अन्य की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है.
इस रिवॉल्वर की खास बात ये है कि इसे महिलाएं भी आसानी से हैंडबैग में रख सकेंगी.
इसे चलाना भी अन्य रिवॉल्वर के मुकाबले आसान है.
प्रबल भारत में निर्मित होने वाली पहली रिवॉल्वर है, जिसमें साइड स्विंग सिलेंडर है.
इसका वजन केवल 700 ग्राम (कारतूस के बिना) है.
इसके बैरल की लंबाई 76 मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है. इसका ट्रिगर पुल भी काफी आसान है.
18 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.