टिहरी बांध उत्तराखंड राज्य की सबसे बड़ी विकास परियोजना है.
टिहरी बांध दुनिया के सबसे बड़े बांधो में से एक है AI की इन फोटोज में देखिये 100 साल बाद भी इतना ही खूबसूरत दिखाई देगा टिहरी बांध
उत्तराखंड का ये बांध गंगा और भागीरथी नदी पर बना है.
ये भारत का सबसे ऊंचा बांध है इसकी लम्बाई 260.5 मीटर है.
इस बांध का उपयोग सिंचाई तथा बिजली उत्पन्न करने में किया जाता है
ये बांध 2400 मेगावाट विद्युत उत्पादन, 270,000 हेक्टर सिंचाई और पेय जल कई बड़े राज्यों में उपलब्ध करता है.
इस बांध के टूटने पर ऋषिकेश ,हरिद्वार ,बिजनौर , मेरठ जैसे बड़े शहर जलमग्न हो जायेंगे