सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.
आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई खिताब जीते हैं.
कर्नाटक में जन्मे आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
वर्तमान समय में आईएएस अधिकारी और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई पुरुष एकल में विश्व में नंबर 2 पर हैं.
आईएएस सुहास एलवाई ने 2021 टोक्यो पैरालिंपिक में एसएल-4 श्रेणी में रजत पदक जीता था.
आईएएस सुहास एलवाई ने 2018 में वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
2021 में आईएएस अधिकारी और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
2016 में आईएएस सुहास एलवाई को उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती से सम्मानित किया जा चुका है.
सुहास एलवाई देश के पहले आईएएस अधिकार हैं जिन्होंने पैरालिंपिक में पदक जीता है.
सुहास एलवाई गौतमबुद्धनगर की डीएम हैं. इससे पहले वह प्रयागराज, आजमगढ़ समेत जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.