ओलंपिक पदक विजेता है ये IAS, नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तस्वीर बदलने में बड़ा योगदान

Zee News Desk
Sep 17, 2023

2007 बैच के आईएएस

सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.

जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी

आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई खिताब जीते हैं.

जन्म

कर्नाटक में जन्मे आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

पुरुष एकल में विश्व में नंबर 2

वर्तमान समय में आईएएस अधिकारी और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई पुरुष एकल में विश्व में नंबर 2 पर हैं.

टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक

आईएएस सुहास एलवाई ने 2021 टोक्यो पैरालिंपिक में एसएल-4 श्रेणी में रजत पदक जीता था.

स्वर्ण पदक

आईएएस सुहास एलवाई ने 2018 में वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

2021 में आईएएस अधिकारी और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यश भारती से सम्मानित

2016 में आईएएस सुहास एलवाई को उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती से सम्मानित किया जा चुका है.

पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस

सुहास एलवाई देश के पहले आईएएस अधिकार हैं जिन्होंने पैरालिंपिक में पदक जीता है.

गौतमबुद्धनगर के डीएम

सुहास एलवाई गौतमबुद्धनगर की डीएम हैं. इससे पहले वह प्रयागराज, आजमगढ़ समेत जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story