Nipah Virus : क्‍या है निपाह वायरस? जानें इसके लक्षण और बचाव

Amitesh Pandey
Sep 17, 2023

क्‍या है निपाह वायरस

निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारी है. इसे जूनोटिक डिजीज कहा जाता है.

पहली बार कब आया

ये चमगादड़ों और सुअर से इंसानों में फैल सकता है. भारत में ये सबसे पहले साल 2018 में देखा गया था.

चमगादड़ से फैल रहा

इंसानों में ये संक्रमण चमगादड़ द्वारा खाए फल से फैलता है.

इनसे भी फैलता है

इसके अलावा ये बकरी, घोड़े, कुत्ते और बिल्लियों से भी फैल सकता है.

ऐसे फैलता है

इसके बाद ये एक आदमी से दूसरे आदमी तक आसानी से पहुंच सकता है.

बुखार-सिरदर्द

निपाह वायरस होने पर शुरुआत में बुखार और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखेंगे.

इसका जोखिम

निपाह वायरस होने के बाद दिमाग में सूजन, एन्सिफेलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी होने का भी खतरा रहता है.

सांस लेने में दिक्‍कत

इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. साथ ही उल्टियां भी आती हैं.

दौरे पड़ना

इसके अलावा पेट में दर्द होना, दौरे पड़ना और कोमा में चले जाना. ये सब निपाह वायरस के लक्षण हैं.

VIEW ALL

Read Next Story