वर्ल्डकप में अब तक का रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया टेबल में टॉप पर काबिज है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट और पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई.
टीम इंडिया बांग्लादेश को शिकस्त देकर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. देखें दोनों टीमों का वर्ल्डकप में रिकॉर्ड कैसा रहा है.
भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्डकप में अब तक कुल चार बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें से तीन बार बाजी भारतीय टीम ने मारी है जबकि एक मुकाबला बांग्लादेश के खाते में गया है.
साल 2007 के वर्ल्डकप में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को न केवल 5 विकेट से शिकस्त दी थी बल्कि भारत वर्ल्डकप से भी बाहर हो गया था.
हालांकि इसके बाद वर्ल्डकप में दोनों के बीच तीन मैच खेले गए. जिसमें सभी भारत के पक्ष में गए.
2007 के बाद बांग्लादेश और भारत की भिड़ंत 2011 में हुई. जहां टीम इंडिया ने मुकाबले को 87 रनों से अपने नाम किया
साल 2015 में भी भी टीम इंडिया ने विजयी अभियान को जारी रखा और 107 रनों से मैच में जीत दर्ज की.
वर्ल्डकप में आखिरी बाद भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत 2019 वर्ल्डकप में हुई थी. जहां टीम ने 28 रनों से मैच अपने नामकर जीत की हैट्रिक लगाई.