कहा जाता है प्यार किया नहीं जाता बस हो जाता है. ऐसी ही एक लव स्टोरी उत्तराखंड की आईपीस रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal) की है.
रचिता जुयाल उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से ही हुई है. उनके पिता भी पुलिस अफसर रहे.
आईपीएस रचिता जुयाल की मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यशस्वी जुयाल नाम के शख्स से हुई थी.
यशस्वी जुयाल कोरियोग्राफर और टीवी होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं.
यशस्वी कोरोना काल के दौरान समाज सेवा कर रहे थे. उसी दौरान रचिता को यशस्वी से प्यार हो गया .
रचिता जुयाल साल 2015 बैच की अफसर हैं. यूपीएससी (UPSC) में उनकी 215वीं रैंक हासिल की थी.
रचिता जुयाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी लव स्टोरी शेयर की थी.
वीडियो में रचिता ने बताया कि वह सोशल वर्क में दिलचस्पी रखती हैं. उनका यह शौक अभी जीवित है.
रचिता ने बताया कि सोशल वर्क की टीम में यशस्वी मुझे काफी समझदार लगे. बातचीत के बाद लगा यशस्वी बहुत उदार हैं.
कोरोना काल में वह सोशल वर्क के दौरान मिलते रहे. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों शादी करने का फैसला किया.