मिलिए पहाड़ों की लेडी सिंघम से, कोरोना काल में इस समाजसेवी को दे बैठी दिल

Zee News Desk
Oct 07, 2023

IPS Rachita Juyal

कहा जाता है प्‍यार किया नहीं जाता बस हो जाता है. ऐसी ही एक लव स्‍टोरी उत्‍तराखंड की आईपीस रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal) की है.

कहां की रहने वाली

रचिता जुयाल उत्‍तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से ही हुई है. उनके पिता भी पुलिस अफसर रहे.

कोरोना काल में मुलाकात

आईपीएस रचिता जुयाल की मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यशस्‍वी जुयाल नाम के शख्‍स से हुई थी.

राघव के भाई यशस्‍वी

यशस्‍वी जुयाल कोरियोग्राफर और टीवी होस्‍ट राघव जुयाल के भाई हैं.

ऐसे हुआ प्‍यार

यशस्‍वी कोरोना काल के दौरान समाज सेवा कर रहे थे. उसी दौरान रचिता को यशस्‍वी से प्‍यार हो गया .

2015 बैच की अफसर

रचिता जुयाल साल 2015 बैच की अफसर हैं. यूपीएससी (UPSC) में उनकी 215वीं रैंक हासिल की थी.

लव स्‍टोरी

रचिता जुयाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी लव स्‍टोरी शेयर की थी.

वीडियो शेयर

वीडियो में रचिता ने बताया कि वह सोशल वर्क में दिलचस्‍पी रखती हैं. उनका यह शौक अभी जीवित है.

यशस्‍वी समझदार लगे

रचिता ने बताया कि सोशल वर्क की टीम में यशस्‍वी मुझे काफी समझदार लगे. बातचीत के बाद लगा यशस्‍वी बहुत उदार हैं.

दोनों ने शादी करने का फैसला किया

कोरोना काल में वह सोशल वर्क के दौरान मिलते रहे. इसके बाद दोनों में दोस्‍ती हो गई, जो आगे चलकर प्‍यार में बदल गई. इसके बाद दोनों शादी करने का फैसला किया.

VIEW ALL

Read Next Story