आंखों में काजल लगाने से ड्राई आई की दिक्कत दूर होती है.
आंखों में काजल लगाने से रतौंधी और मोतियाबिंद के लक्षण कम होते हैं.
आंखों में काजल हर दिन लगाने से आंखों को सूर्य की किरणों से बचा सकते हैं.
आंखों में जलन हो तो रोजाना काजल लगाना लाभकारी होता है.
काजल लगाने से आंखों को संक्रमण से, धूल-मिट्टी जैसी चीजों से दूर रख सकते हैं.
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए इसे ठंडा रखना जरूरी है और इसके लिए आंखों को ठंडे पानी से रोज धोएं.
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए घर से बाहर निकलने से हमेशा पहले ग्लासेस पहनें.
आंखों का स्ट्रेस कम करें और लंबे समय तक लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर न रहे.
पर्याप्त रूप से नींद लें और आंखों की मसाज करें.
घर पर तैयार काजल को ही लगाएं, मार्केट का काजल हानिकारक हो सकता है.