आंखों में काजल लगाने के है अनेक फायदे

Padma Shree Shubham
Oct 15, 2023

ड्राई आई की दिक्कत

आंखों में काजल लगाने से ड्राई आई की दिक्कत दूर होती है.

रतौंधी और मोतियाबिंद

आंखों में काजल लगाने से रतौंधी और मोतियाबिंद के लक्षण कम होते हैं.

सूर्य की किरणें

आंखों में काजल हर दिन लगाने से आंखों को सूर्य की किरणों से बचा सकते हैं.

जलन

आंखों में जलन हो तो रोजाना काजल लगाना लाभकारी होता है.

संक्रमण

काजल लगाने से आंखों को संक्रमण से, धूल-मिट्टी जैसी चीजों से दूर रख सकते हैं.

ठंडा रखना जरूरी

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए इसे ठंडा रखना जरूरी है और इसके लिए आंखों को ठंडे पानी से रोज धोएं.

ग्लासेस

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए घर से बाहर निकलने से हमेशा पहले ग्लासेस पहनें.

आंखों का स्ट्रेस

आंखों का स्ट्रेस कम करें और लंबे समय तक लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर न रहे.

नींद लें

पर्याप्त रूप से नींद लें और आंखों की मसाज करें.

हानिकारक

घर पर तैयार काजल को ही लगाएं, मार्केट का काजल हानिकारक हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story