Arman Malik: कौन है यूट्यूबर अरमान मलिक?, हरिद्वार में मारपीट के बाद बुरे फंसे

Zee News Desk
Oct 15, 2023

चर्चा में यूट्यूबर

ऐसे में एक बार फ‍िर अरमान मलिक चर्चा में आए गए हैं. हरिद्वार में उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है.

कौन है अरमान मलिक

दरअसल, अरमान मलिक का असली नाम संदीप है, वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और टिक टॉक स्टार थे.

दूसरी शादी से सुर्खियों में आए

अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी की सहेली से ही दूसरी शादी कर सुर्खियों में आ गए थे.

निजी जिंदगी को दुनिया के सामने रखा

अरमान मलिक अपने व्लॉग के जरिए अपनी निजी जिंदगी को पूरी दुनिया के सामने पेश कर दिया है.

लव लाइफ ने हैरान किया

दोनों पत्नियों के साथ अक्सर दिखाई देने वाली अरमान की लव लाइफ ने हर किसी को हैरान किया है. हालांकि, वह इस जिंदगी में बहुत खुश हैं.

दूसरी शादी के लिए धर्म बदला

अरमान अपने घरेलू वीडियो को पोस्ट कर चर्चा में बने रहते हैं. बता दें कि दूसरी शादी करने के लिए अरमान ने अपना धर्म बदला और वह संदीप से अरमान मलिक बन गए.

हंसी-खुशी रह रहे

यूट्यबर की दोनों पत्‍नियां एक साथ परिवार की तरह हंसी खुशी से रहती है. अरमान मलिक के हिट होने के पीछे उनकी दोनों बीवियों का भी हाथ है.

पहली पत्‍नी की बेस्‍ट फ्रैंड है कृतिका

अरमान मलिक की पहली पत्‍नी का नाम पायल है और दूसरी पत्‍नी का कृतिका है. खास बात है कि यूट्यूब ने अपनी पहली पत्नी की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से ही दूसरी शादी कर ली.

चार बच्‍चों के पिता

अरमान मलिक की पहली पत्‍नी पायल से एक बेटा है. इसके बाद कृतिका ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया. वहीं, पायल ने भी जुड़वा बच्‍चे को जन्‍म दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story