सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष का ही एक प्राचीन अंग है. माना जाता है कि हथेली की रेखाएं जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं, जैसे विवाह, संतान, करियर और स्वास्थ्य के बारे में बताती हैं.
आज के समय में दो लोगों का प्यार करना जितना आसान है, उससे ज्यादा आसान तो ब्रेकअप करना हो गया है. कई बार तो कपल का रिश्ता दो-तीन दिन भी नहीं टिकता.
अगर बात शादी की हो तो यहां भी दो लोगों की शादी खूब देख परखकर होती है. इसके बावजूद तलाक की नौबत आ जाती है. देखा जाए तो अब तलाक की संख्या पहले से बढ़ गई है.
हथेली की रेखाएं हमारे लव लाइफ और शादी के बारे में भी बताती हैं. इसे विवाह रेखा कहा जाता है, आइए इसी से जुड़ी हथेली की कुछ दिलचस्प रेखाओं के बारे में जानते हैं.
विवाह रेखा हथेली के किनारे, छोटी उंगली के नीचे होती है. ये एक क्षैतिज रेखा होती है. यही रेखाएं आपके प्रेम संबंधों, रोमांस और वैवाहिक संबंधों के बारे में बताती हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी विवाह रेखा सीधी जा रही हो और उसमें किसी और की दखलंदाजी न हो तो आपका रिलेशनशिप अच्छा चलने वाला है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर शादी हो चुकी है तो तलाक की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन अगर विवाह किसी और रेखा से कटी हुई है तो वो रिश्ता लंबा नहीं चल पाता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर विवाह रेखा कुछ दूर तक सीधी है और बाद में कटी हुई है तो रिलेशनशिप के कुछ समय बाद ब्रेकअप हो सकता है.
मंगल पर्वत से कोई रेखा निकलकर यदि मस्तिष्क, भाग्य और हृदय रेखा को काटते हुए बुध पर्वत पर जाकर समाप्त होती है तो ब्रेकअप या फिर तलाक का खतरा रहता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे इंसान के जीवन में अगर ब्रेकअप या तलाक नहीं भी हो तो संबंध में हमेशा खटास रहता है और बात-बात बहस होती है.
अगर किसी पुरुष के बाएं हाथ में 2 विवाह रेखा और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा हो तो ये शुभ संकेत है. ऐसे पुरुषों को सुंदर, सुशील और समझदार पत्नी मिलती है.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.