Janamastmi 2023

लड्डू गोपाल को प्रिय हैं ये 5 चीज, ऐसे करें जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का शृंगार

Zee News Desk
Aug 25, 2023

हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की आष्ट्मी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.

इस साल जन्माष्टमी का त्यौहार 6 सितम्बर 2023 को मनाया जाएगा.

इस दिन सभी मंदिरों में लड्डू गोपाल की पूजा रात भर की जाती है और हर्षोल्लास से श्री कृष्ण का जन्मदिवस मनाया जाता है.

इस दिन विशेष रूप से कृष्ण जी का शृंगार किया जाता है जिससे लड्डू गोपाल प्रसन्न हो जाते है.

वस्त्र

सबसे पहले कृष्ण जी को सुन्दर वस्त्रो से सजाये , जिसके लिए आप लाल पीले हरे रंग के वस्त्रों का चयन कर सकते है.

बांसुरी

बांसुरी कृष्ण भगवान की सबसे प्रिय वास्तु मानी जाती है, इसलिए आप कृष्ण जी का शृंगार एक छोटी सी बांसुरी से करें.

मोर मुकुट

कृष्ण जी की प्रिय चीज़ो में से एक है मोर का पंख ,जन्माष्टमी के दिन मोर के पंख का मुकुट जरूर पहनाएं.

कड़े और बाजूबंध

कृष्ण जी का शृंगार आप सोने या चांदी के बने कड़े और बाजूबंध से करें , ऐसा करने से कृष्ण जी खुश हो जाते है.

पाजेब और कमरबंध

श्री कृष्ण की असीम कृपा पाने के लिए उनके शृंगार के समय आप उन्हें पाजेब और कमरबंध पहनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story